7/6,7/9,4/5,5/7 निम्न भिन्नों में कौन सी सबसे निम्न भिन्नों में कौन सी सबसे छोटी हैं ।
9/13,17/26,28/29,33/52 निम्न भिन्नों में कौन सी सबसे छोटी हैं ?
किसी संख्या को 899 से भाग देने पर शेषफल 63 प्राप्त होता है यदि उस संख्या को 29 से भाग दें तो शेषफल क्या होगा ?
यदि 5432x7 , 9 से विभाज्य हों , तो x के स्थान पर अंक होगा ।
यदि किसी संख्या का तिगुना , इस संख्या के 3/5 से 60 अधिक हो , तो वह संख्या हैं ।
किसी संख्या का 1/5 है , उसी संख्या के 1/7 से 10 अधिक है , वह संख्या है ।
369 के आधे भाग का 2 / 3 भाग क्या होगा ।
एक टैंक का एक - चौथाई भाग 135 लीटर पानी धारण करता हैं । यदि टैंक में 180 लीटर पानी हो हो तो टैंक का कितना भाग भरा हुआ हैं ।
एक व्यक्ति अपनी आय का 1/4 भाग भोजन पर ,2/3 भाग मकान के किराये पर तथा शेष आय जो 630 रूपये है , अन्य सामान पर खर्च करता है । तो उसके मकान का किराया ज्ञात करो ।